
देहरादून। राज्य में कोरोना का ग्राफ आज अचानक बढ़ गया। आज एक दिन में 830 लोग संक्रमित हुए। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 80486 पहुंच गया है। कोरोना से आज राज्य में 12 लोगों की मौत हुई, कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक 1332 लोग जान गंवा चुके हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 513 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। 72479 लोग अब तक कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। 933 संक्रमित अब तक दूसरे राज्यों में माइग्रेट हो चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट अब और गिरकर 90.05 प्रतिशत हो गया है। 16661 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
ेदेहरादून जिले में आज हुए 273 संक्रमणों और नैनीताल जिले में 105 संक्रमणों की वजह से राज्य में आज 830 के संक्रमण का आंकड़े तक पहुंच गया है।












