गुरुवार को बाराकोट के रैधाव से लोहाघाट के मचपीपल गांव गई बरात वापसी के समय करीब 9 बजे अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा गल्लागांव में कालशन मंदिर के पास हुआ। जहां मैक्स यूके 03 टीए 0046 करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
सूचना पर लोहाघाट से पुलिस और फायर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लोहाघाट लाया गया। वाहन में 13 लोग थे सवार थे। मृतक का आज पोस्टमार्टम होगा। मृतक की पहचान चंदन अधिकारी (18) पुत्र रंजीत अधिकारी निवासी रैघाव के रूप में हुई ।
दूसरी घटना उत्तरकाशी जिले में बड़कोट से नौगांव की ओर जा रहा एक वाहन आज तड़के सड़क से करीब 40-50 फीट नीचे गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना में वाहन सवार पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। खबर के अनुसार, आज तड़के तीन बजकर 15 मिनट पर वाहन संख्या यूपी 32 ईयू 2191 बड़कोट से नौगांव की और जाते वक्त खाई में गिर गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, दो की हालत गंभीर बनी हुई है ।