देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिये गये। उपनल के जरिए होने वाली भर्ती में पूर्व सैनिक या उनके आश्रितों के अलावा आम लोगों को भी नौकरी मिल सकेगी, लेकिन प्राथमिकता पूर्व सैनिकों को ही मिलेगी। कैबिनेट ने केदारनाथ में चिनूक हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड विस्तार को भी मंजूरी दं दी है।
सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई, इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इंतजाम किए गए थे। कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक में पर्यटकों के लिए पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट प्रमुख फैसले
उपनल के माध्यम से अब पूर्व सैनिकों के अलावा सामान्य नागरिकों को भी नियुक्ति मिल सकेगी, लेकिन प्राथमिकता पूर्व सैनिकों को दी जाएगी।
पर्यटकों के लिए पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना को मंजूरी दी गई है, जिसमें एक हजार रुपये तक के कूपन दिए जाएंगे। कैबिनेट कार्बेट पार्क में घूमने के लिए एडवांस बुकिंग करने वालों को बुकिंग राशि वापस देने का निर्णय किया है, यह राशि 1.85 करोड रुपये है।
निर्णय लिया गया है कि केदारनाथ में चिनूक हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड का विस्तार विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को मंजूरी, इसके तहत युवाओं को 25 किलोवाट के सौर पावर प्लांट लगाने की मंजूरी दी जाएगी।
सीमांत क्षेत्रों में मोबाइल फोन टावर लगाने को निजी कंपनियों को प्रति टावर मिलेंगे 40 लाख रुपये। इसके लिए आइटी नीति में संशोधन को स्वीकृति।












