दिल्ली से उत्तराखंड बारात लेकर पहुंचे दुल्हे को नाबालिग लड़की से शादी रचाना भारी पड़ गया। नाबालिग से शादी के जुर्म में पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता के साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेशी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
खबर उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर से सामने आ रही है, बाताया जा रहा है कि 10 जुलाई को नगर के एक इलाके में नाबालिग से शादी के लिए दूल्हा सौरभ पुत्र राकेश कुमार की दिल्ली से बारात आई। विवाह मंडप पर पहुंचने से पहले इस बेमेल शादी की सूचना पुलिस को मिल गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी। फिर दुल्हन के शैक्षिक प्रमाण पत्र जांचे तो उसकी उम्र 17 वर्ष निकली। पुलिस ने दुल्हे को गिरफ्तार कर दुल्हन के पिता भूपेंद्र भंडारी निवासी कर्णप्रयाग को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार हुए अन्य लोगों में दुल्हे का पिता राकेश कुमार, दुल्हे चाचा अमित कुमार, जीवनानंद पांडे निवासी गीतांजलि पार्क दिल्ली, मनीष कुमार, निवासी कैलाशपुरी दिल्ली और माला देवी निवासी नारायणा गांव दिल्ली शामिल हैं। गोपेश्वर पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है।