
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर उतार चढ़ाव का दौर जारी है। आज एक दिन में 526 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55051 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से आज राज्य में तेरह लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना ने राज्य में 747 लोगोें की जान ले ली है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 456 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक राज्य में 46642 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं और इलाज कर अपने घरों को लौट चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 7373 कोरोना के एक्टिव मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट 84.73 प्रतिशत है, जो नेशनल रिकवरी रेट से नीचे है, नेशनल रेट 86 प्रतिशत से अधिक है। 11831 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून जिले लगातार कोरोना का एपी सेंटर बना हुआ है। आज भी देहरादून में जिले में 181 संक्रमित चिन्हित किए गए। जबकि अन्य किसी भी जिले में सौ से कम संक्रमित हुए।











