देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। आज फिर 949 संक्रमित मिले। इसके चलते राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 46281 तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से आज ग्यारह लोगों ने दम तोड़ा, अब तक 566 लोग कोरोना की वजह से जिंदगी हार चुके हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न कोरोना अस्पतालो ंसे 1007 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। 34649 लोग अब तक कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब 10856 कोरोना के एक्टिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। विभिन्न लैब में 11037 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट पहले के मुकाबले थोड़ा बेहतर हुआ है। अब 74.87 प्रतिशत रिकवरी रेट हुआ है, जो राष्टीय स्तर से अभी भी काफी पीछे है।
कोरोना संक्रमण के मामले में देहरादून लगातार टाप में बना हुआ है। देहरादून जिले में आज 295 लोग संक्रमित हुए। इसके बाद हरिद्वार जिले में 178 लोग संक्रमित हुए।