टिहरी जिले के नरेंद्रनगर से करीब पांच किलोमीटर आगे बगड़धार के पास कांवड़ यात्रियों का वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गया। हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग हरियाणा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि चपेट में आए बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। मैक्स गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे।
वहीं रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ीसैंण से 200 मीटर आगे मेदनपुर पुल के समीप अचानक पहाड़ी खिसकने से भारी भरकम बोल्डर और मलबा सडक पर आ गिरा जिसकी चपेट में श्रीनगर से कंडारा जा रही एक कार संख्या (uk13a2512) चपेट में आ गई। गनीमत ये रही की कार में सवार वीरेन्द्र कुमार और संजय सकुशल है, लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।फिलहाल चारधाम यात्रा पर आने जाने वाले यात्रियों को जगह जगह जाम लग रहा है, कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है ।