चमोली जिले के सलूड गांव में सांप के काटने से एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को अस्पताल ले गए लेकिन इलाज में देरी होने की वजह से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी परिजनों ने जोशीमठ स्थित सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र पर इलाज न करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर बच्ची का सही समय पर सीएचसी में प्राथमिक उपचार होता तो उसे बचाया जा सकता था लेकिन दुर्भाग्य से उनके पास कोई सुविधा नहीं थी ।
उन्होंने बताया कि पहले भी क्षेत्र में एक बच्ची की सांप काटने से मौत हो चुकी है । वन क्षेत्राधिकारी धीरेश चन्द्र बिष्ट का कहना है कि सांप के डसने और मौत होने पर 3 लाख का मुहावजा दिया जाता है। सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर परिजनों को मुआवजे का पैसा दे दिया जाएगा।