देहरादून। कर्नल (डा) डीपी डिमरी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘‘उद्यमिता एवं हिमालय के प्रेरणादायक उद्यमी’’ पुस्तक का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिमोचन किया। दून विश्वविद्यालय में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उ्रद्यमिता को समय की जरूरत बताया और युवाओं का आह्वान किया कि उद्यमिता के माध्यम से रोजगार को बढ़ाने का प्रयास करें।
पुस्तक के लेखक कर्नल डिमरी ने कहा कि आज सभी लोगों को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है, ऐसी स्थिति में उद्यमिता और कौशल विकास से बेहतर स्वरोजगार प्राप्त किया जा सकता है। युवाओं को उद्यमिता और कौशल विकास अपनाकर नौकरी मांगने की जगह पर नौकरी देने वाले की भूमिका में आना चाहिए। कर्नल डिमरी भारत सरकार में कौशल विकास में सलाहकार की भूमिका में रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस समय देश में 120 कौशल प्रतिशण केंद्र चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक एक हजार किमी से लंबी अस्कोट-आराकोट यात्रा, जर्मनी में कौशल विकास कार्यक्रम के अध्ययन पर आधारित है। पुस्तक का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना है। पुस्तक में उद्यमी बनने के गुर बताए गए हैं।