देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फरवरी 2020 में आयोजित की गई उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार के 23 पदों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 25 रिक्त पदों के सापेक्ष दो आरक्षित पदों पर अभ्यर्थी न मिलने के कारण दो पदों को शून्य घोषित करते हुए शेष 23 पदों के परीक्षा परिणाम जारी करते हुए आयोग की वेबसाइट में इसका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा को टिहरी निवासी कपिल नैथानी ने 77.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया है। सामान्य श्रेणी का कट आफ 57.50 प्रतिशत ओबीसी का 45.75 और अनुसूचित जाति का 44.25 प्रतिशत अंक रहा। आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.nic.in पर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है।












