
देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामले आज का दिन देहरादून के लिए खुशिया मनाने वाला कहा जा सकता है। न जाने कितने दिनों बाद पहला दिया आया है, जब देहरादून में संक्रमण सौ के आंकड़े से नीचे आया है। याद नहीं आता इससे पहले वह दिन कब आया था, जब देहरादून में संक्रमण का आंकड़ा सौ के नीचे था। देहरादून में आज 83 संक्रमित चिन्हित हुए इसके चलते राज्य में संक्रमण गिरकर 205 पहुंचा। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 89850 पहुंच गया है। राज्य में आज कोरोना से छह लोगों की मौत हुई, अब तक 1489 लोग कोरोना का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 305 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे, अब तक 81688 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट 90.92 प्रतिशत है। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5511 है। 12862 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में आज 83 तो नैनीताल में 36 संक्रमित चिन्हित हुए। अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग दो ऐसे जनपद रहे जहां संक्रमण शून्य था। इसलिए राज्य में संक्रमण गिरता हुआ नजर आया।












