अल्मोड़ा। जीवन बीमा के क्षेत्र के बीमा अभिकर्ताओं के सबसे बड़े इंटरनेशनल क्लब एमण् डीण् आरण् टी मिलियन डॉलर राउंड टेबल के सदस्य बने रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अल्मोड़ा शाखा के बीमा अभिकर्ता भानु जोशी।
एमण् डीण् आरण् टी क्लब का सदस्य बनना किसी भी जीवन बीमा कंपनी के अभिकर्ता का सबसे बड़ा सपना होता है। ये जीवन बीमा क्षेत्र का सबसे उत्कृष्ट सम्मान होता है जो कि पूरे विश्व में जीवन बीमा के क्षेत्र में कार्य करने वाले जीवन बीमा अभिकर्ता के लिए एक उच्चतम स्तर में पहुँचने वाले सपने को हासिल करने के समान होता है। इस क्लब के सालाना सेमिनार हर वर्ष अमेरिका में होता हैए जिसमे पूरे विश्व के जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़े एमण् डीण् आरण् टी अभिकर्ता हिस्सा लेते हैं।
भानु जोशी की इस उपलब्धि में उनकी मैनेजर गीता जोशी ने उनको बधाई दीए गीता जोशी पूर्व में स्वयं भी एमण् डीण् आरण् टी क्लब की सदस्य रहीं हैं। भानु जोशी को एमण् डीण् आरण् टी क्लब के सदस्य बनाने के पीछे उन्होंने अथक प्रयास किये। भानु जोशी ने जनवरी 2020 से लेकर अब तक लगभग 32 लाख का प्रथम प्रीमियम जमा करवाया है। इस कलैंडर वर्ष में एमण् डीण् आरण् टी क्लब का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम प्रथम प्रीमियम 29,38,800 है, जोकि किसी भी बीमा कंपनी के अभिकर्ता को 1 जनवरी 2020 से 31 दिसम्बर 2020 के बीच पूर्ण करनी होती है।
रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अल्मोड़ा शाखा के माध्यम से भानु जोशी के एमण् डीण् आरण् टी क्लब के सदस्य बनने पर शाखा प्रबंधक परितोष जोशी, वरिष्ठ सेल्स मैनेजर नरेंद्र सिंह अधिकारी, दीपांकर कार्की, किशोर सिंह कनवाल, भगवत बिष्ट, ज्योतिका प्रसाद ऑपेरशन मैनेजर शरद अग्रवाल ने बहुत हर्ष जताया है।
रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के हल्द्वानी के रीजनल मैनेजर संदीप जायसवाल ने भानु जोशी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और साथ ही ये भी बताया कि रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के हल्द्वानी रीजन के इस कैलेंडर वर्ष 8 से 10 अभिकर्ता एमण् डीण् आरण् टी क्लब के सदस्य बनेगें और अगले कैलेंडर वर्ष में रीजन का लक्ष्य इस संख्या को दुगुना करने का रहेगा।