फोटो- भगवान केदारनाथ मंदिर को सैकडों टन फूलों से सजाने का काम जारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने से पूर्व मंदिर को भब्य रूप से सजाया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
उच्च हिमालय मे स्थित भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए सोमवार 16नवबंर को प्रात आठ बजे बंद किए जाऐगे। इस एतिहासिक एवं धार्मिक उत्सव का गवाह इस वर्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का 15नवबर को केदारनाथ धाम पंहुचने का कार्यक्रम है। रात्रि प्रवास के उपरांत वे अगले दिन कपाट बंद होने के अवसर पर केदारनाथ मे ही मौजूद रहेगे। उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी रहेगे।
केदारनाथ मे कपाट बंद होने के अवसर पर भगवान केदारनाथ के मंदिर व मंदिर परिसर को सैकडो टन फूलो से सजाया जा रहा है। देवस्थानम बोर्ड की देखरेख मे विभिन्न क्षेत्रों के शिव भक्त मंदिर की सजावट पर जुटे है। भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 16नवबंर को प्रात साढे आठ बजे किए जाऐगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनने के बाद बदरीनाथ व केदारनाथ का पहला दौरा है। मुख्यमंत्री 16नवबंर को केदारनाथ से बदरीनाथ पंहुचेगें और बदरीनाथ मे पूजा/अर्चना के बाद बदरीनाथ मे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित यूपी भवन का शिलान्यास करेगे। बदरीनाथ धाम मे सिविल हेलीपेड के नजदीक करीब 20नाली भूमि पर यूपी भवन का निर्माण किया जाना है। इस कार्यक्रम मे उत्तराख्ंाड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी मौजूद रहेगे।