गैरसैंण। वार मैमोरियल राजकीय इंटर काॅलेज कर्णप्रयाग शताब्दी समारोह समिति के महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भुवन नौटियाल ने कर्णप्रयाग में स्वमी विवेकानंद ध्यान केन्द्र की स्थापना करने की मांग की है। उन्होंने सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र लिख कर इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कर्णप्रयाग में 18 दिनों तक ध्यान किया था, जिसका वर्णन कर्णप्रयाग में लगे शिलापट पर उकेरा गया है। कहा कि स्वामी जी से संबधित विस्तृत जानकारी एकत्र कर कर्णप्रयाग में एक अतिरिक्त शिलापट लगा कर ध्यान केंद्र की स्थापना की जाय, जो पुस्तकालय से सुसज्जित हो।
कहा कि अनेकों महान तपस्वियों, कर्मयोगियों ने उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में आकर साधना कर शक्ति अर्जित कर विभिन्न क्षेत्रों में जनकल्याण के कार्य किये है,ं इसलिए उन महान विभूतियों जैसे गुरूदेव रविद्र नाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, स्वामी रामतीर्थ, कैलाश मानसरोवर के स्वामी प्रवणानंद, स्वामी मनमंथन, गुरू रामराय, शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज, बाबा नीम करौली आदि की तपस्थलियों का पर्यटन सर्किट बनाये जाने पर सरकार को विचार करना चाहिए।