सैम पित्रोदा के बयान को बीजेपी ने हाथों-हाथ लपक लिया, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बयान पर कांग्रेस को घेरा और सीधे कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली समेत तमाम बीजेपी नेतृत्व ने इस बयान की कड़ी आलोचना की. पीएम ने कहा कि आतंक को वाजिब ठहराने वाले लोगों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने ऐसा बयान देकर सेना का मान कम करने की कोशिश की है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी सेम पित्रोदा के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह दुभाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सेम पित्रोदा के बयान की हम कड़ी आलोचना करते हैं. 125 करोड़ लोग जो राष्टभक्त हैं यह उनका अपमान है.