
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेज होता जा रहा है। संक्रमण का आंकड़ा 67239 पहुंच गया है। आज एक दिन में 451 संक्रमित चिन्हित किए गए। कोरोना संक्रमण से आज सात लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना से 1093 लोगों की मौत हो चुकी है।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 532 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 61432 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 4156 है। राज्य में रिकवरी रेट 91.36 प्रतिशत है। राज्य की विभिन्न लैब में 14283 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून आज भी सौ से अधिक संक्रमित मिले। देहरादून में आज 115 संक्रमित चिन्हित किए गए।











