सांकेतिक फोटो
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कोरोना से एनटीपीसी के इंडियन काॅफी हाउस के कार्मिक की मौत हो गई। चमोली मंे कोरोना से मरने वालों की संख्या दस पहुंच गई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार एनटीपीसी मंे इंडियन काफी हाउस के एक 38 वर्षीय कार्मिक सुखविंदन्दर यादव की कोरोना से दर्दनाक मौत हो गई। सुखविंन्दर ने बीती रात्रि को 1 बजकर 40मिनट मे अंतिम सांॅस ली। सुखविन्दर को बुखार व साॅस लेने में तकलीफ पर सीएचसी जोशीमठ में कोविड रैपिड टेस्ट कराया था, जिसमें वह पाॅजेटिव निकला था और उसका आक्सीजन लेबल भी बेहद कम था। उसकी हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय रैफर किया। यहाॅ से भी उसे कोविड सेंटर श्रीनगर गढवाल भेजा गया। जहाॅ बीती रात्रि को उसका निधन हो गया।
पूरे देश में एनटीपीसी के कार्यालयों व कार्यक्षेत्रों मंे इंडियन काफी हाउस नाम की कंपनी द्वारा ही कर्मचारियों/अधिकारियों को कैटीन सुविधाएं दी जाती हैं। बताया जा रहा है कि सुखविन्दर बेहद मिलनसार व्यक्ति था। और वो मूल रूप से छत्तीशगढ के निवासी थे। कोरोना से मौत के बाद श्रीनगर में ही उसका दाहसंस्कार कर लिया गया। उनके कोई भी परिजन नहीं पंहुच सके। इंडियन काॅफी हाउस जोशीमठ के मैनेजर टीडी लालू की मौजूदगी में सुखविन्दर का अंतिम संस्कार किया गया।
चमोली के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एमएस खाती के अनुसार कोविड पेसेन्ट सुखविंन्दर को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से ही श्रीनगर कोविड सेंटर के लिए रैफर किया था। उनके अनुसार अब चमोली में कोविड से मरने वालों की संख्या दस हो चुकी है। डा0खाती ने सभी जनपद वासियों से कोरोना से बचने के लिए अनावश्यक घरांे से बाहर ना निकलने व मास्क को पहनने का आग्रह किया है।









