गैरसैंण।बृहस्पतिवार को राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में 4जी इंटरनेट कनेक्टीविटी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र नेगी ने कॉलेज में विधायक निधि से दी गई 6 लाख की निधि से खरीदी गई पुस्तकों का महाविद्यालय के पुस्तकालय में विमोचन किया गया। साथ ही प्राचार्य डॉण् पंकज कुमार ने विधायक को पूरे परिसर का भ्रमण करा कर निर्माण कार्यों का अवलोकन कराया।
कॉलेज में हो रही गतिविधियों से संतुष्ठ होते विधायक ने कहा कि पुस्तकें उस सच्चे मित्र की भॉति हैं, जो जीवन भर साथ देती हैं। कहा कि छात्रों को इनसे ज्ञानवर्धन कर समाज में ज्ञान धारा का प्रवाह करना चाहिए। आज के डिजिटल युग में कॉलेज में 4जी शूरू होने से विद्यार्थियों को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा।
महाविद्यालय में विधायक के प्रयासों से व्यवसायिक पाठ्यक्रम, होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग तथा एमए योगा संचालित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर कॉलेज परिवार ने उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक एसएस नेगी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख शशि देवी, नपं गैरसैंण अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, गंगा सिंह पंवार, हीरा सिंह फनियाल, खिलाप गुसांई, महाविद्यालय के 4जी इंटरनेट कनेक्टीविटी के नोडल अधिकारी डॉण् दीपक, डॉण् परवेज आलम, डॉण् सुबोध, हरीश राम, अक्षय गुरूरानी, मुकेश त्रिपाठी, शिवराज शाह सहित कॉलेज के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय श्रीवास्तव ने किया।