थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी आगामी 5 जनवरी से गढ़वाल एवं कुमाऊं की मध्यस्थली ग्वालदम के एसएसबी के मैदान में ग्वालदम प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। जिसके लिए आयोजन कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पिछले कई वर्षों से ग्वालदम में प्रिमयर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन होता आ रहा है। अगले वर्ष भी 5 जनवरी से इस मैच का एसएसबी के मैदान में शुभारंभ होगा। इस संबंध में आयोजित कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मैच की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि पिछले वर्षों की ही तरह इस वर्ष भी इस मैच में गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल की कई टीमों के भाग लेने की आशा हैं। मैच को अनुशासित एवं निर्विवाद संपन्न करने के लिए कई अन्य सब कमेटियों का गठन करते हुए उन्हें अलग.अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस बैठक में उपाध्यक्ष हरीश फर्स्वाण, सचिव गजेंद्र रावल, कोषाध्यक्ष संजू बोरा, ग्वालदम के ग्राम प्रधान एवं कमेटी के संरक्षक हीरा बोरा, थराली के जेष्ठ उपप्रमुख महावीर सिंह शाह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह गड़िया, सांसद प्रतिनिधि हरीश चंद्र जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए। जबकि गठित सब कमेटियों में चंदन परिहार, गौरव गुसाईं, हिमांशु गड़िया, मनीष, विवेक गड़िया, गिरीश परिहार, दिनेश दानू, दीपक बढियारी, नवीन मेहरा, पंकज गड़िया, हर्षित गड़िया, पंकज रावत, चंदनपुरी, कुंदन रावल, दयाल, कमल, गोपाल शाह आदि को सम्मिलित किया गया।