सूरत के तक्षशिला आर्केड के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग में 20 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाली छात्राओं में 12वीं कक्षा की केवदिया यशवी दिनेशभाई, वर्षानी मानसी परवीनभाई और सुरानी हस्ती हितेशभाई का नाम भी शामिल हैं। आज गुजरात बोर्ड ने उनका कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है, जिसमें तीनों छात्राओं ने अच्छे नंबर से परीक्षा में सफलता हासिल की है।
ये तीनों लडकियां 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा थीं, जिसके साथ ही वह तक्षशिला आर्केड के कोचिंग सेंटर में फाइन आर्ट्स में ट्युशन क्लास लेने जाती थी। हादसे के दौरान तीनों वहीं मौजूद थी। तीनों पढ़ने में काफी होशियार थी।
आपको बता दें, केवदिया यशवी दिनेशभाई ने 67.75 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. उनके 700 में से 418 मार्क्स आए हैं। वर्षानी मानसी ने कक्षा 12वीं में 52.03 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए है। उन्होंने 700 में 374 मार्क्स प्राप्त किए हैं। वहीं सुरानी हस्ती हितेशभाई के 700 में 423 नंबर आए हैं। उन्होंने परीक्षा में 69.39 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं।