कूच बिहार ट्रॉफी के अहम मुकाबले में उत्तराखंड की टीम एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है। तनुष क्रिकेट एकैडमी ग्राउंड देहरादून में उत्तराखंड और नागालैंड के बीच पांचवीं राउंड का लीग मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और नागालैंड को पहली पारी में 251 रनों पर आल आउट कर दिया।
इसके बाद उत्तराखंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, उत्तराखंड की शुरुआत बेहद अच्छी रही और पहले विकेट के लिए संयम और मनीष के बीच 180 रनों की भागेदारी हुई, इस स्कोर पर संयम अरोड़ा 112 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए, उसके बाद 257 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज मनीष भी 92 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
टूर्नामेंट से शानदार खेल दिखाने वाले अवनीश सुधा ने 89 और गौरव जोशी ने 91 रनों की पारी खेली। इस तरह से उत्तराखंड के तीन बल्लेबाज मनीष, अवनीश और गौरव शतक लगाने से चूक गए। इसके बाद तनुष गुसाईं 46 और कप्तान अखिल रावत 49 अर्धशतक से चूके, वहीं देवेश ताबड़तोड़ 50 रन और हर्मन 3 रन बनाकर नाबाद रहे। उत्तराखंड ने 6 विकेट पर 561 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
इस तरह से पहली पारी में उत्तराखंड ने नागालैंड पर 310 रनों की बढ़त ली। दूसरी पारी में खेलने उतरी नागालैंड की टीम एक बार फिर कुछ खास नहीं कर सकी और 173 रन बनाकर आल आउट हो गई। उत्तराखंड जगमोहन नागरकोटि और अवनीश सुधा ने 3-3 विकेट लिए।
बता दें कि कूच बिहार ट्राफी में उत्तराखंड की टीम ने अब तक खेले गए अपने सभी पांच मैच जीते हैं, और सभी मैचों में उन्होंने विपक्षी टीम को एक ही पारी खेलकर हराया है। यानी हर मैच में बोनस पॉइंट हासिल किया है। कूच बिहार ट्राफी के इतिहास में ऐसा तहलका मचाने वाली उत्तराखंड पहली टीम है। पांच मैच में 35 पॉइंट लेकर क्वाटर फाइनल के लिए वह अपने कदम काफी मजबूत कर चुकी है, जय उत्तराखंड। अब स्कोर कार्ड देख लीजिए जो आया उसने धो डाला-