कर्लस टीवी के ‘बालिका बधू’ सीरियल से एक्टिंग की शुरूआत करनी वाली रूप दुर्गापाल उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा की रहनी वाली हैं। उनके पिता जेसी दुर्गापाल ओर माता सुधा देवी डाॅक्टर हैं। रूप दूर्गापाल अपने बिन्दास एक्टिंग के लिऐ हमेशा सुर्ख़ियों मे रहती हैं वो हमेशा उत्तराखंड से जूड़ी रहती हैं। उनकी इच्छा है कि कभी उत्तराखंड में भी लोग उनके सीरियल को देंखे।
आपको बता दें कि रूप दुर्गापाल अब एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रही हैं। जिंग चैनल पर शाम सात बजे उनका नया शो ‘प्यार पहली बार’ शुरू हो रहा
इसमें वह एक वकील की मुख्य भूमिका में नजर आएंगीं। शो में उनके किरदार का नाम श्रमिष्ठा है, जो अपने साथी वकील के प्यार में पड़ जाती
दोनों अपने माता-पिता की इच्छा के विपरीत शादी कर लेते हैं। लेकिन, धीरे-धीरे उनके बीच तनाव की स्थिति पैदा होने लगती इसके बाद वो अलग हो जाते हैं। लेकिन, दोनों का प्यार कहीं न कहीं बाकी रह जाता श्रमिष्ठा कैसे अपने पति का प्यार वापस पाती है, यही सीरियल की कहानी रूप ने कहा कि इस तरह की भूमिका वह पहली बार कर रही हैं। इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
आपको बता दें कि रूप दुर्गापाल इससे पहले ‘स्वरागिनी’, सोनी टीवी के ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और एंड टीवी के ‘गंगा’, एंड टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘वारिस’ और बिग मैजिक के ‘अकबर-बीरबल’ से छोटे पर्दे पर चर्चित चेहरा रहीं हैं। इसके बाद अब वो जिंग टीवी पर सीरियल ‘प्यार पहली बार’ में एक्टिंग करती नजर आएँगी।