प्रेमनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाझरा चौकी क्षेत्र के धूलकोट जंगल में डंपरों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए, जिन्हें प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम शमशाद और नौशाद बताए जा रहे हैं।
अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्रॉली लावारिस में दाखिल
दूसरी तरफ हरबर्टपुर पुलिस ने अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की हैं। चौकी प्रभारी हिमानी चौधरी ने कहा कि लगातार खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
पुलिस टीम में कांस्टेबल निकूल कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार और गिरवर सिंह शामिल थे।