बड़ा हादसा टला, बोलेरो में सवार थे तीन लोग
आत्ममंथन ब्यूरो
विकासनगर। डाकपत्थर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि तेज रफ्तार बोलेरो कार बाढ़वाला स्थित रिजाँर्ट के समीप बिजली के पोल से टकरा गई।
जिससे बिजली का पोल और गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में एयर बैग थे, टक्कर लगते ही एयर बैग खुल गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया, वाहन में तीन लोगों का होना बताया जा रहा है, जो कि बाढ़वाला के ही थे, चौकी प्रभारी कुंदन राम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।












