उत्तराखंड के चकराता में हरिपुर-मीनस मोटर मार्ग पर पुलिसकर्मियों की एक कार टौंस नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोग लापता हो गए। जबकि, दो अन्य ने नदी से निकलकर अपनी जान बचाई। दरअसल अंतर्राज्यीय बैरियर मीनस में चुनाव के चलते चेक पोस्ट बनाई गई है। यहां कालसी थाने से कांस्टेबल धर्मेंद्र राठी तैनात थे जो मीनस पाटन में कार से सब्जी ले कर लौट रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इससे कार में सवार कांस्टेबल धर्मेंद्र राठी और स्थानीय निवासी बलवीर सिंह नदी में बह गए। जबकि, कार सवार रमेश निवासी अश्विन गांव और भूपेंद्र सिंह निवासी हिमाचल ने किसी तरह नदी से निकलकर जान बचाई। पुलिस और बचाव दल दोनों लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।