फोटो पत्रकार वार्ता करते हुए स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के पुत्र व बड़े भाई
अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा के अधूरे पड़े विकास कार्यों को तत्परता से पूरा किया जाएगा। यहां के विधायक रहे स्वण् सुरेंद्र जीना ने विधानसभा के लिए अनेक सपने देखे थे। अब उनकाे पूरा करना मेरी, पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
यह बात सल्ट के विधायक रहे सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र जीना ने सल्ट के विकास के लिए कभी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सल्ट के प्रत्येक व्यक्ति ने उन्हें पूरा सम्मान दिया और वह चुनावों में उनका पूरा साथ भी दिया। लेकिन नियति के चलते उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। जिस कारण उनके आज भी कई सपने अधूरे रह गए हैं। महेश ने कहा है कि पार्टी संगठन की इच्छा और पारिवारिक निर्णय के चलते अब उन्होंने सल्ट उपचुनाव में विधायक का चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। उन्होंने दावा किया है कि वह इस चुनाव में संगठन के सहयोग से जीत हासिल करेंगे और अपने छोटे भाई के सपनों को पूरा करने का कार्य करेंगे। वार्ता के दौरान उनके साथ स्वण् सुरेंद्र जीना के पुत्र प्रतीक जीना भी मौजूद रहे।












