अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड जनरल ओवीसी इम्पलाइज एशोसिएशन जनपद शाखा अल्मोड़ा ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सचिवालय प्रशासन अधिष्ठान अनुभाग.01 द्वारा 1 सितमबर को सचिवालय संघ के अध्यक्ष व उत्तराखण्ड जनरल ओवीसी इम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी का उत्पीड़न किये जाने तथा संगठन की बात बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति से प्रचारित प्रसारित कर उन्हें प्रताड़ित करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए श्री जोशी के खिलाफ जारी आदेश को निरस्त किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि संगठन को मान्यता ही इस बात के लिए मिलती है कि वे सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का बराबर विरोध करें ताकि कर्मचारियों को कार्य स्थल पर ससम्मान पदोन्नति सहित कार्य करने का अवसर मिले। ज्ञापन में कहा गया है सरकार को उस अनुभाग का काम स्पष्ट करना चाहिए। जिसमें संगठन को आपनी बात कहने से पूर्व सक्षम अधिकारी से इजाजत लेने का प्राविधान हो। ज्ञापन में कहा गया है कि स्वतंत्र भारत में उत्तराखण्ड सहित देश के किसी राज्य में इस प्रकार की कोई व्यवस्था नही है कि उसे संगठन की बात को सार्वजनिक करने तथा मांगों को लेकर हड़ताल में जाने की इज्जाजत लेनी है।
ज्ञापन में चेताया गया है कि यदि श्री जोशी के खिलाफ जारी आदेश को शीघ्र निरस्त नही कियया गया तो उत्तराखण्ड जनरल ओवसी इम्पलाइज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन में संगठन के जिला अध्यक्ष भूपाल, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज लोहनी, जिला सचिव दिगम्बर फूलोरिय, जिला संयोजक धीरेंद्र कुमार पाठक, जिला कार्यकारी सचिव पुष्कर सिंह भैसोड़ दीप शिखा मेलकनिया आदि मौजूद रहे।












