देहरादून के बंजारावाला में एक दुकान में अचानक फर्श के नीचे से एक के बाद एक 12 कोबरा सांप निकल आये, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना के अनुसार, बंजारावाला निवासी सुमित कुमार की घर में ही इलेक्ट्रीशियन की दुकान है। सुमित गुरुवार को दुकान पर बैठे थे। उन्होंने देखा कि कच्चे फर्श में गड्ढे से सांप का बच्चा बाहर निकला। देखते-देखते दो सांप बाहर निकल आए। जब तक सुमित कुछ समझ पाते एक साथ कई सांप बाहर निकल आये, दरअसल, ये कोबरा के बच्चे थे, जो हाल ही में पैदा हुए होंगे। लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कोबरा के 12 बच्चों को दुकान से बाहर निकाला। बाद में वन विभाग की टीम ने उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।











