एक युवक को बाइक पर तीन और लोगों को बिठाना महंगा पड़ गया है। नये मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यातायात नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाए जाने के बाद भी कुछ लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे परिवहन विभाग की टीम ने अलग-अलग धाराओं में बाइक चालक का 16 हजार रुपये का चालान किया है। इसके साथ ही बाइक को सीज कर दिया है। चारों युवकों को पैदल घर जाना पड़ा।
चकराता रोड चेकिंग के दौरान एक बाइक पर चालक समेत चार लोग बैठे हुए थे। यही नहीं चालक समेत किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। बाइक को रोककर चालक से डीएल और वाहन के कागज दिखाने को कहा गया, लेकिन चालक नहीं दिखा पाया। ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर पांच हजार रुपये, बीमा प्रमाण न होने पर एक हजार रुपये, प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर एक हजार रुपये और आरसी न होने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
एआरटीओ अरविंद पांडेय ने बताया कि शनिवार को यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ शहरभर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नए एमवी ऐक्ट के तहत चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान 45 वाहन चालकों के चालान किए गए। जबकि पांच वाहन सीज हुए।