देहरादून राजधानी में सोमवार देर रात तीन आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। पहले मामले में प्रेमनगर में एक महिला ने तीसरी मंजिल पर जाकर फांसी लगाई।
दूसरे में बसंत विहार में एक युवक ने फांसी लगा दी, बताया जा रहा है कि युवक का परिवार में झगड़ा चल रहा था, जिससे तनाव में आकर युवक ने आकर फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं, तीसरी घटना में रायपुर में पीआरडी चालक ने लगाई फांसी लगाकर जान दे दी है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सभी मामलों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।











