देहरादून। राज्य में आज 449 लोग कोरोना से संक्रमिति हुए। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 90 हजार पार करते हुए 90616 पहुंच गया है। कोरोना से आज नौ लोगों की मौत हुई, अब तक राज्य में कोरोना ने 1504 लोगों की जान ले ली है।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 724 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। 4963 एक्टिव मामले कोरोना के राज्य में हैं, जो विभिन्न कोविड अस्पतालों में जलाज करा रहे हैं। राज्य का रिकवरी रेट 91.56 प्रतिशत है, जो पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ा बेहतर हुआ है, लेकिन नेशनल रिकवरी रेट से यह काफी पीछे है। 14316 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
कुछ दिनों देहरादून, नैनीताल में कोरोना संक्रमण का स्तर नीचे जाने के बाद फिर से पहले की तरह बढ़ गया है। देहरादून में आज 157 और नैनीताल में 108 संक्रमण हुए, जिससे राज्य का कोरोना संक्र्रमण का आंकड़ा पांच सौ के नजदीक पहुंच गया है।