फ़ोटो.श्री बद्रीनाथ मंदिर को फूलों से कुछ इस तरह सजाया गया है।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। दीपावली के शुभ अवसर पर भगवान बदरीविशाल के मंदिर को 12 कुन्तल फूलों से सजाया गया है। धनतेरस के पर्व पर मुंबई के भक्त एस पी बियानी ने अपनी टीम के साथ सुबह से श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर, परिक्रमा परिसर, लक्ष्मी मंदिर तथा सिंह द्वार को फूलों से सजाना शुरू किया और सायं होते-होते मंदिर को भब्य रूप दे दिया गया।
फूलों की सजावट को इतना बेहतरीन स्वरूप दिया गया कि बदरीनाथ पहुंचे श्रद्धालु भी ध्यान मुद्रा मे भगवान के सिंह द्वार को निहारते रहे। श्री बद्रीनाथ धाम के अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला के अनुसार भगवान बद्री नारायण के कपाट खुलनेए कपाट शीत काल के लिए बन्द होने के अवसर तथा दीपोत्सव पर अनेक भक्तों द्वारा प्रतिवर्ष भगवान के मंदिर को फूलों से सजाया जाता है।











