डुमेट, बाढ़वाला और कटा पत्थर की महापंचायत में ग्रामवासियों द्वारा कठोर नियम बनाकर एक अलग पहल की गई है। ग्रामवासियों ने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गये आपरेशन सत्य को आगे बडाते हुए नशे के विरुद्ध एकजुट प्रयास किया जाएगा।
इस संबंध में ग्रामीणों की बैठक आहूत की गई, जिसमें समस्त ग्रामवासियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। ग्रामवासियों द्वारा विचार विमर्श करने के पश्चात यह तय किया गया कि नशे के विरुद्ध एक बड़े संगठन की आवश्यकता है। जिसके अनुसार सर्व सहमति से एक समिति का गठन किया गया। साथ ही समस्त ग्राम वासियों द्वारा निम्नलिखित नियमावली बनाई गई।
ग्रामवासियों द्वारा तय किया गया कि गांव के समीप जंगल व यमुना नदी पर कोई भी बाहरी व्यक्ति एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा नशे तथा अश्लील हरकतें और हुड़दंगबाजी, झुंड बनाकर नदी के किनारे पार्टी की गई तो गांव की समिति द्वारा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कुछ और बातें तय की गई।
१.ग्राम पंचायतों में नशा एवं स्मैक भांग गांजा पेपर आदि बेचता हुआ पाए जाने पर उनके विरुद्ध समिति द्वारा आर्थिक दंड सामाजिक बहिष्कार एवं 20000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
२.यदि जंगल के किनारे एवं नदी के किनारे पास या नशा शराब पीते हुए और अश्लीलता करते हुए पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध समिति कठोर कार्रवाई करेगी एवं सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
3.क्षेत्र में जिन दुकानदारों द्वारा नशे से संबंधित सामग्री बेचने एवं अपनी दुकान में बैठकर नशा करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा यदि कोई ऐसे व्यक्ति की दुकान किराए पर है तो उसकी दुकान खाली करवाने हेतु दुकान के मालिक से समिति बात करेगी।
4.सर्व सहमति से संगठन का नाम यमुना वैली सामाजिक संगठन रखा गया।
5.बैठक में आम सहमति से निम्नलिखित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन किया गया।
अध्यक्ष जयपाल सिंह तोमर, उपाध्यक्ष अक्षय तोमर, मन बहादुर, महासचिव निर्मल तोमर, विकास तोमर, प्रवेश तोमर, सुशील जोशी, कोषाध्यक्ष कमल फूल। मीडिया प्रभारी राकेश उत्तराखंडी, विजयपाल टोनी दा, राहुल चौहान मातबर सिंह तोमर, बनिल शर्मा
तथा संरक्षक मंडल नारायण ठाकुर, जयपाल चौहान आदि को रखा गया।