देहरादून। उत्तराखंड के बारह जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। छोटी सरकार चुनने के लिए होने वाले इस चुनाव में ग्राम पंचायतों के सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। नामांकन 20 सितंबर से 24 सितंबर तक किए जाएंगे, 22 सितंबर को अवकाश रहेगा। 25 से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 28 सितंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 29 सितंबर को चुनाव चिन्ह आंटित होंगे। दूसरे चक्र के चुनाव चिन्ह 4 अक्टूबर को आवंटित होंगे। तीसरे चक्र के चुनाव चिन्ह 9 अक्टूबर को आवंटित होंगे। पहले चरण का मतदान 6 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का मतदान 11 अक्टूबर को और तीसरे चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा। 21 अक्टूबर को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।