फोटो-राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में प्रतिभाग करते नन्हे बच्चे व महिलाएंगैरसैंण। पहली सितंबर से 30 सितंबर तक आंगनबाड़ी केद्र पज्याणा में मनाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण माह का आज भव्य समारोह के साथ समापन हो गया है।
इस एक माह के दौरान बच्चों के जन्मोत्सव, अनुप्राशन कार्यक्रमों के आयाेजन के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना रावत ने घर-घर जाकर पोषण के पांच सूत्रों और समय समय पर आंगनबाड़ी केंद्र पर स्टॉल के माध्यम से गर्भवती धात्री एवं माताओं को गोद भराई रस्म के माध्यम से 1000 सुनहरे दिनों, बच्चे के जन्म के समय के एक घंटे के भीतर स्तनपान करवाना, पोषण व वजन, समय-समय पर बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन करवाना, संपूर्ण स्तनपान, टीकाकरण, किशोरी बालिकाओं को नंदा गौरा कन्या धन योजना की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अम्मा समितियों के अंतगर्त मंगला देवी को सम्मानित किया गया। समारोह में मंगला देवी ने महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों सोयाबीन, झंगोरा, मंडुवा, काले भट, तुवर आदि से से खाद्य सामाग्री बना कर उपयोग करने की अपील की। इस दौरान उप प्रधान गीता देवी, एएनएम विमला आर्य, सहायिका सावित्री देवी, बचूली देवी, मंजू देवी, सुरेशी दवी, मंगला देवी, गजे सिंह, मगन सिंह, विजय सिंह, भावना, सुमन, ज्योति, रोशनी, नीरू आदि मौजूद रहे।