बिहार की टीम को 60 पर आल आउट करने के बाद उत्तराखंड की टीम ने पहली पारी के आधार पर 167 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बिहार के 60 रनों के जवाब में उतराखंड की टीम ने 227 रन बनाकर आउट हो गई, इस तरह से उत्तराखंड के पास पहली पारी के आधार पर 167 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
उत्तरखंड की और से करनवीर ने 135 गेंदों में ग्यारह चौके व एक छक्के की मदद से 91 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह मात्र नौ रनों से शतक लगाने से चूक गए। वहीं सौरभ रावत ने 64, विनित सक्सेना ने 7, कार्तिक ने 5, वैभव न 2, शिवम खुराना ने 0, मलोलन रंगराजन 13, दीपक धपोला 2, धनराज शर्मा 0 और सनी कश्यप 1 रन बनाकर आउट हुए, कप्तान रजत भाटिया 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
बता दें कि रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को उत्तराखंड व बिहार टीम के बीच पहला रणजी मुकाबला शुरू हुआ था टॉस जीतकर उत्तराखंड ने पहले गेंदबाज करने का फैसला किया था, दीपक धपोला ने 8.1 ओवर में 13 रन देकर छह विकेट चटकाए। बिहार टीम 22.1 ओवर में 60 रन बनाकर कर पवेलियन लौट गई थी।