
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पीपलकोटी के पास शनिवार सायं लगभग 7 बजे, कर्णप्रयाग बैठक से लौट रहे, भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलिया की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई । इस दुर्घटना में कुलदीप चैहान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष की भी दुर्घटना में मौत हो गई।
घटना की सूचना रविवार दोपहर 2 बजे लग सकी। एनडीआरएफ ने दोनों शवों को ढूंढ निकाला, दोनों शव चट्टान में फंसे हुए हैं। रात होने के कारण रेस्क्यू रोकना पढ़ा। मौके पर डीएम, एसडीएम चमोली, पुलिस उपाधीक्षक सहित भाजपा के जनपद भर के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा तपोवन व सलूर.डूंगरा गावँ के लोग पहुंचे थे। अब सोमबार तड़के शवों को निकालने का काम शुरू होगा। घटना की खबर से चमोली जनपद व जोशीमठ मे शोक की लहर है।
मोहन प्रसाद थपलियाल जमीन से जुड़े हुए नेता थे। वह ग्राम प्रधान से लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष, बदरीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष रहे। मोहन प्रसाद थपलियाल बहुत अधिक मिलनसार नेता थे।










