तिलवाड़ा: रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राजमार्ग से सटे तिलवाड़ा बाजार में एक पुलिस जवान ने वाहन चालक पर थप्पड़ जड़ दिया, जिससे अन्य वाहन चालकों में आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने जाम लगा दिया। जाम लगने से सैकड़ों वाहन राजमार्ग के दोनों ओर फंस गये और मुख्य बाजार तिलवाड़ा में भारी भीड़ जमा हो गई।दरअसल, शुक्रवार सुबह को पोलिंग ड्यूटी से आ रहे एसआई नरेश लाल की वाहन चालक के साथ किसी बात पर बोलचाल हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस जवान ने वाहन चालक पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वाहन चालक दिनेश प्रसाद का आरोप है कि पुलिस जवान ने उसके साथ गाली-गलौच की और फिर बाद में थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस कर्मी की माने तो तिलवाड़ा बाजार में वाहनों की अधिक अवाजाही के कारण चालक को गाड़ी हटाने को कहा गया, मगर वाहन चालक ने पैंसेंजर प्वाइंट से गाड़ी हटाने से मना कर दिया। इसके बाद एसआई ने वाहन चालक को थप्पड़ मार दिया, जिससे आक्रोशित अन्य चालकों ने तिलवाड़ा में जाम लगा दिया।
करीब डेढ़ घंटे तक लगे जाम के कारण राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गये। जाम में कई पोलिंग पार्टियां भी फंसी रही। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गणेश लाल ने वाहन चालकों को समझाने की कोशिश। वाहन चालकों ने पुलिस जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की। पुलिस उपाधीक्षक की ओर से वाहन चालकों से 24 घंटे का समय मांगा गया, जिसके बाद वाहन चालक माने।
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र डिमरी ने कहा कि पुलिस कर्मी द्वारा किसी मामले में कानून को अपने हाथों लेना उचित नहीं है। वहीं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि चुनाव गतिविधियों में शामिल वाहनों की अधिक आवाजाही होने के कारण जाम लग रहा था, जिस कारण पुलिस कर्मी ने चालक को वाहन अन्यत्र पार्क करने को कहा। उन्होंने कहा कि मामले मंे दोनों पक्षों के आपसी समझौते पर निस्तारण कर दिया गया है।