लोकसभा में केदारनाथ की कृपा से दूसरी बार प्रचंड जीत से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बाबा केदार की शरण में आ सकते हैं। खबर के अनुसार नरेन्द्र मोदी एक बार फिर सपथ ग्रहण से पहले बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेने केदारनाथ पहुंच सकते हैं इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है।
हालांकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एक दो दिन में इस बात का खुलासा हो सकता है, केदारनाथ धाम में अगाध आस्था और विश्वास रखने वाले नरेन्द्र मोदी अंतिम चरण के चुनाव के दौरान दो दिन तक प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में रहे थे।
यहां उन्होंने पहले बाबा केदार के दर्शन किए थे। उसके बाद केदारनाथ के निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। इसके बाद रातभर केदारनाथ में एक गुफा में ध्यान किया था। 19 मई को बदरीनाथ दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी लौट गए थे।
बृहस्पतिवार को प्रचंड बहुमत से सरकार आने के बाद फिर मोदी के उत्तराखंड आने की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण पूर्ण होने के बाद वह केदारनाथ दर्शन करने के लिए आएंगे। वह बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर देश की कमान संभालेंगे। यदि वह दुबारा से एक बार फिर केदारनाथ धाम आते हैं उत्तराखंड के लिए इससे बड़ा गौरव नहीं हो सकता ।
आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कम्पनी के मालिक मुकेश अंबानी भी भगवान केदारनाथ में अटूट आस्था रखते हैं आज उनकी कंपनी की सफलता के लिए वो भगवान शिव का आर्शीवाद मानते हैं । बाबा केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री की दो बार यात्रा करने से केदारनाथ धाम को जबरदस्त प्रमोशन मिलेगा ।