उत्तराखंड की बेटी शीतल ने गुरुवार सुबह माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया है. उनकी उम्र करीब 24 साल है. जानकारी के मुताबिक शीतल सोमवार को बेस कैंप से एवरेस्ट समिट के लिए निकल गईं थीं. जिसके बाद गुरुवार सुबह उन्होंने एवरेस्ट फतह कर लिया. शीतल 5 अप्रैल को काठमांडू से माउंट एवरेस्ट के बेसकैंप के लिए रवाना हुईं थीं. जिसके बाद 15 अप्रैल को वो बेस कैंप पहुंच गईं. जहां उन्होंने 12 मई तक अन्य पर्वतारोहियों के साथ रॉक क्लाइबिंग का अभ्यास किया.
वह 15 मई की रात को वह सबसे ऊपर की चोटी को फतह करने के लिए निकल गई थी जिसको उन्होंने सुबह तक फतह कर किया। शीतल की उपलब्धि की यह जानकारी उनके कोच एवरेस्ट विजेता धारचूला निवासी योगेश गर्ब्याल ने दी। गौरतलब है कि शीतल ने साल 2017 में विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा को सबसे कम उम्र (22 वर्ष) फतह करने का विश्व रिकार्ड बनाया था. शीतल कंचनजंगा के साथ कई चोटियों को फतह कर चुकी हैं.