कालाढूंगी कोटाबाग मार्ग में शुक्रवार को एक बुलेट व मैक्स की हुई जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, सामने से आ रहे बुलेट को बचाने के प्रयास में मैक्स वाहन जंगल में घुस गया। व बुलेट मैक्स से भिड़कर वहीं गिर गई ।
घटना में गंभीर घायल बुलेट सवार दो युवकों को राहगीरों द्वारा कालाढूंगी अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने पवन आर्या पुत्र किशोरी राम (20) मृत घोषित दिया जबकि कोटाबाग निवासी हिमांशु पुत्र गिरीश चंद्र (28 ) हालत गंभीर बनी हुई है । इस बीच मैक्स में सवार दो लोग भी घायल हो गए।