
फोटो–
01-पांडुकेश्वर मे कुबेर मंदिर जीर्णोद्धार का भूमि पूजन करते बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कुबेर मंदिर पांडुकेश्वर के जीर्णाेद्धार का भूमि पूजन हुआ। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व खाक चैक बदरीनाथ के महंत बाबा बालक नाथ ने देवी-देवताओं के पश्वाओं व ग्रामीणों की मौजूदगी मे भूमि पूजन किया। भूमि पूजन समारोह को भब्य रूप दिया गया था।
भगवान बदीनाथ के संग बद्रीश पंचायतनम े विराजमान भगवान कुबेर शीतकाल मे छ माह पांडुकेश्वर मे विराजमान रहते है। यहाॅ पौराणिक कुबेर मंदिर के जीर्णोद्धार की कल्पना अब साकार हो रही है। तय मुहुर्त पर भगवान कुबेर के मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन किया गया। श्री बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल, अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोलीा व पांडुकेश्वर के कुल पुरोहित पंडित श्रीकृष्ण किमोठी द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कराया गया। पांडुकेश्वर गाॅव व आस-पास के गाॅवो के देती-देवताओ के पश्वाओ-अवतारी पुरूषों की मौजूदगी मे बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,सीईओ बीडी सिंह, मंदिर अभियंता विपिन तिवारी,,खाक चैक के बाबा बालकनाथ व हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के बरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने भूमि पर वास्तुस्थापित किए।
पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने भूमि पूजन कार्यक्रम को एक समारोह के रूप मे आयोजित किया। जहाॅ महिलाएं पंरपरागत परिधान मे कुबेर चैक मे दांकुडी लगाती रही वही मंच पर भजनो का शानदार गायन हो रहा था। भूमि पूजन कार्यक्रम के उपंरात धार्मिक सभा का आयोजन हुआ जिसे संबोधित करते हुए बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि भगवान कुबेर के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन मे शामिल होकर वे स्वय को धन्य मान रहे है। मंदिर वर्षो-वर्षो मे एक बार ही बनते है। और यहाॅ मौजूद सभी लोग भाग्यशाली है कि वे इस पुनीत अवसर के गवाह बने है। उन्होने कहा कि मंदिर समिति के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पांडुकेश्वर पंहुचने पर भी यहाॅ के ग्रामीणों ने कुबेर मंदिर जीर्णोद्धार की मांग रखी थी। और तब उन्होने जीर्णोद्धार मे पूरी मदद करने का आश्वासन दिया था। आज वह अवसर आ गया है।
समारोह को सबंोधित करते हुए सीईओ बीडी सिंह ने कहा कि कुबेर मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प अब पूरा हो रहा है। उन्होने भगवान कुबेर के कई उदाहरण प्रस्तुत कर लोगो से भी इस पुनीत कार्य मे आगे आकर हाथ बंटाने का आवहान किया। उन्होने कहा कि मंदिर समिति जीर्णोद्धार के लिए तीस लाख रूपया भेंट स्वरूप दे रही है। अन्य भक्त गण भी जीर्णोद्धार मे दान स्वरूप कुछ-कुछ न देकर पुण्य के भागी बनेगे।
श्री बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल ने पांडुकेश्वर और कुबेर जी की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होने हनुमान चटटी से लेकर मणिभद्रपुरी-माणा तक के एक-एक क्षेत्र व पर्वतश्रंृखलाओ का सारगर्भित वर्णन करते हुए कहा कि महाभारत मे भी इन स्थानो का वर्णन है।
परमजीत भंडारी के संचालन मे हुए भूमि पूजन समारोह को नगर पंचायत बदरीनाथ के पूर्व अध्यक्ष राजेश मेहत्ता व बाबा बालकनाथ जी महाराज सहित अनेक लोगो ने संबोधित किया। धार्मिक सभा से पूर्व मंच पर कुबेर देवरा समिति की ओर से आंगतुक अतिथियों व पश्वाओ का माल्यापर्ण व शाॅल ओढाकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व माॅ नंदा के मंदिर मे माता नंदा व भगवान कुबेर का अभिषेक/पूजन हुआ। और वही पर भूमि पूजन की आज्ञा देवी-देवताओ से ली गई ।
भूमि पूजन समारोह मे जगदीश ंिसह पंवार, किशोर पंवार,मंदिर अभियंता विपिन तिवारी, बीकेटीसी के प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चैहान, दफेदार कृपाल सनवाल, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी, सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी, भाजपा नगर जोशीमठ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिह फरकिया, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी व चक्रधर ंिसह शाह, दिनेश झिक्वांण,,फूलो की घाटी रैंज के रैंज अधिकारी बृजमोहन भारती ,पांडुकेश्वर की प्रधान बबीता पंवार,अनूप भंडारी, कल्याण सिंह भंडरी,जसबीर ंिसह, हरि भंडारी,जयदीप भंडारी, जयदीप मेहत्ता , भागवत सिंह पंवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। भूमि पूजन समारोह के बाद वहाॅ पंहुचे हजारो लोगो को कुबेर प्रसाद की ब्यवस्था की गई थी।












