पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा तसव्वर पुत्र निसार निवासी कुंजाग्रांट को 5.56ग्राम स्मैक हेरोईन, जबकि उसकी मां सुगरी को 107 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि वह चरस और स्मैक बेचने के लिए पास के गांव अदूवाला जा रहे थे। जहाँ पर चरस और स्मैक को किसी राह चलते व्यक्ति को देनी थी। तसवर द्वारा बताया कि वह अपनी माँ को साथ लेकर इसलिये ले जाता है कि किसी को कोई शक नहीं हो और आसानी से माल बिक जाए। महिला पूर्व में भी कोतवाली विकासनगर से मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुकी है।