देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य में कुछ क्षेत्रों में 28 और 29 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 28 एवं 29 जुलाई को पौड़ी तथा चंपावत जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इन हालातों को देखते लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है।