उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला की शानदार गेंदबाजी के दम पर नागालैंड की पूरी टीम को पहले दिन ही 207 रनों पर सिमट गई। दीपक धपोला ने 16.4 ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट चटकाए। पहली पारी की शुरुआत करने उतरी उत्तराखंड की टीम को दो झटके लगे। उत्तराखंड का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन था।
देहरादून के गुनियाल गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में शुक्रवार से उत्तराखंड व नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हुआ। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले खेलने के लिए नागालैंड को आमंत्रित किया। नागालैंड की टीम को उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर पहला झटका दिया।
सलामी बल्लेबाज नितेश बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम के 14 रनों पर दूसरा विकेट सेडेजहलै (05) का गिरा। इसके बाद झुमनी (16) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के लिए पवन व आर जोनाथन की जोड़ी ने 93 रनों की साझेदारी बनाई। टीम के 123 रनों के योग पर पवन कुमार (46) आउट हुए।
नागालैंड की पूरी टीम 59.4 ओवर में 207 रनों पर सिमट गई। आर जोनाथन ने 69, तहमीद ने 20 व पारस ने 26 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने पांच, सन्नी ने तीन, धनराज व मलोलन ने एक-एक विकेट चटकाए।
उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला हर मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं दीपक ने अब तक खेली गई पांच मैचों की 9 पारियों में 42 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर हैं साथ ही दीपक ने 6 पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।