फोटो– भालू के हमले से घायल बलवन्त सिहं
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भालू के हमले से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए। सीएचसी जोशीमठ मंे उनका उपचार चल रहा है।
प्राप्त विवरण के अनुसार सीमांत प्रखंड जोशीमठ के सुदूरवर्ती गाॅव करछी के वलवन्त सिंह उम्र 79 वर्ष पर गाॅव के ठीक ऊपर राखोली खर्क के पास भालू ने अचानक हमला कर दिया। भालू के हमले से बलवंन्त सिंह लहूलूहान हो गए। भाल ने उनके शरीर पर कई जगह वार किया। भालू के हमले से घबराए वुजुर्ग ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। पास के जंगलों में घास काटने व गाय-बकरी चुगाने गए लोगों ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को इतला की। वन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पंहुचकर परिजनों की मदद से बुरी तरह घायल बलवन्त को सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया। भालू ने बलवन्त सिंह के सिंर, मुॅह, पेट व जाॅधों पर गहरे जख्म किए हैं।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के रैंज आफीसर धीरेश च्रद्र विष्ट के अनुसार विभाग द्वारा भालू के हमले मे घायल बलवन्त ंिसहं के उपचार के लिए अंतरिम राहत के तौर पर 15हजार रूपए की धनराशि दी गई है। उसके उपचार के दौरान विभाग द्वारा पूरी मदद की जाऐगी। श्री विष्ट ने बताया कि इन दिनो क्षेत्र मे कई स्थानों पर भालूओं के विचरण व नुकसान की खबरे आ रही है। विभाग द्वारा समस्त बीट अधिकारियों व स्टाफ को सतर्क करने के साथ ही नियमित गश्त के निर्देश दिए गए है। उन्होने कहा कि समय-समय पर भालूओं को भगाने के लिए विभाग द्वारा ग्रामीणों को पटाखों का वितरण भी किया जाता है।












