
देहरादून। राज्य में आज 491 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। इसकी वजह से राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 76275 पहुंच गया है। राज्य में आज 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, अब तक राज्य में 1263 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में विभिन्न अस्पतालों से 433 लोग स्वस्थ होकर अपने घरो ंको लौटे, अब राज्य में 69271 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस समय 4967 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जो अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट 90.82 प्रतिशत है, जो नेशनल रिकवरी रेट से काफी कम है। 15732 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून जिले में आज भी 179 कोरोना संक्रमण के मामले चिन्हित किए गए।











