
देहरादून। राज्य में आज 516 कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 75784 पहुंच गया है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना ने राज्य में 1251 लोगों की जान ली है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज विभिन्न अस्पतालों से 473 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 68838 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। 4955 एक्टिव कोरोना के मामले राज्य में इस समय हैं। राज्य का रिकवरी रेट 90.83 प्रतिशत है। जो नेशनल रिकवरी रेट से काफी कम है। 17213 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट में आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में आज दो सौ के निकट 194 संक्रमण के मामले आए। राज्य में संक्रमण के 500 से पार चले जाने में देहरादून की भूमिका सबसे आगे रही। हालांकि अन्य जिलों में भी पिछले कुछ दिनों के मुकाबले संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन देहरादून में हालात सबसे अधिक खराब हैं।












