यूपी की रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार दोपहर दो करीब बजे गुड़ मंडी के पास नारसन की ओर से आ रही एक बाइक का अचानक संतुलन बिगड़ गया। बाइक यूपी परिवहन निगम की बस की चपेट में आ गई। बाइक सवार युवक और युवती बस के पिछले पहिए के नीचे आ गए। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई, दोनों की पहचान अनुज पुत्र धर्मेंद्र और काजल निवासी मोहल्ला शिवाय मवाना मेरठ के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों मंगलवार सुबह से ही अपने-अपने घर से गायब थे और दोनों के मोबाइल फोन भी बंद थे। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल थे। नगर पुलिस चौकी प्रभारी आमिर खान का कहना है कि दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।