उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक स्वर्गीय पप्पू कार्की को संगीत अलंकरण सम्मान से गुरुवार को सम्मानित किया जाएगा। देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्वयं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ये पुरस्कार कार्की के बेटे दक्ष को देंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रह चुके स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी की जयंती पर यह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। पप्पू कार्की के अलावा इस सम्मान समारोह में राजनीतिक, संगीत, शिक्षा, उद्योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व स्वर्गीय पप्पू को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया था। बता दें कि स्वर्गीय पप्पू कार्की के पीके एंटरटेनमेंट चैनल में उनके 7 वर्षीय बेटे दक्ष ने अपनी आवाज में सुन ले दगड़िया गीत को अपलोड किया था। इस गाने को 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था। इसके बाद बाद यूट्यूब ने सिल्वर बटन देकर उनके चैनल को सम्मानित किया था।